संबिधान निर्माता बाबा साहब के परिनिर्वाण दिबस पर समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि
मोहम्मदाबाद 6 दिसंबर। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर ब्लॉक गेट पर स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर क्रय विक्रय संघ के निदेशक समाज सेबी बिपिन सैनी ने अपने एक सैकड़ा साथियो के साथ जाकर बाबा साहब की मूर्ति का तिलक लगाकर एवम दीप जलाकर एवम माला पहनाकर उंन्हे नमन किया
एवम श्रद्धांजलि दी।एवम जब तक सूरज चाँद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा।
बाबा साहब के नारे लगाए ।इस अबसर पर डॉक्टर रामदास सागर सूरज सागर रिसी चौरसिया विक्रांत सिंह नगर अध्यक्ष भीम आर्मी मोनू गिहार बार्ड अध्यक्ष गोपी गिहार नगर महासचिब अशोक कठेरिया ब्लॉक अध्यक्ष बिपिन गौतम बिधान सभा अध्यक्ष भीम आर्मी संजय गिहार कौशलेंद्र कठेरिया मोहित गौतम रामू गिहार हरिश्चन्द्र संदीप गौतम राघब जाटव सानू सैनी तपन सैनी विनोद सैनी बिक्की सैनी मनोज कठेरिया आदि प्रमुख लोग साथ रहे।इससे पूर्व भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष विक्रांत सिंह के आवास पर बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट