मुंबई की जुड़वां बहनों ने एक ही शख्स से की शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
सोलापुर, । महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में आयोजित एक समारोह में आईटी पेशेवर मुंबई की जुड़वा बहनों ने एक असामान्य व्यवस्था के तहत एक ही व्यक्ति से शादी की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को मालशीरास तहसील में हुई शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत गैर-संज्ञेय (एनसी) अपराध अकलुज पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, व्यक्ति ने 36 वर्षीय जुड़वां बहनों से शादी की जो आईटी पेशेवर हैं।
ऐसे जुड़वां बहनों के करीब आया अतुल
मराठी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हा अतुल मलशीरस तालुका का रहने वाला है। मुंबई में उसका ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय है। कुछ दिन पहले पिता के निधन के बाद लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं। एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की कार का इस्तेमाल किया। इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया।