फर्रुखाबाद की सातनपुर मंडी में आज आलू का भाव
फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद की सातनपुर मण्डी में आलू की आमद में गुरुवार 20 मोटर तक पहुंच गयी, लेकिन भाव में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला।
मण्डी में गुरुवार को 20 मोटर आलू की आमद हुई। आलू का भाव 651 रुपये से 781 रुपये प्रति पैकेट रहा। आपको बता दें बीते तीन दिनों से यही भाव मण्डी में चल रहा है। अभी आलू ज्यादातर लोकल में ही जा रहा है, बाहर के शहरों और प्रदेशों में आलू जाने पर ही भाव सुर्ख होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़