सीएमओ व डीआईओ ने फीता काटकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का किया शुभारंभ
शून्य से पांच वर्ष के 1.91 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी ‘विटामिन ए’ की खुराक
बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता व आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए उनके खान-पान का रखे ध्यान : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
कासगंज, 28 दिसंबर 2022।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिड़ला में फीता काटकर व बच्चे को विटामिन ए की दवा पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया | वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की| , इस दौरान बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को ‘विटामिन ए’ की खुराक पिलाई गई | सभी आंगनवाड़ी केंद्रों व वीएचएसएनडी सत्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया गया इसमें 5 वर्ष की उम्र तक बच्चों को चिन्हित कर उनका वज़न मापा गया। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन किया गया। छूटे बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के सी जोशी ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह 28 दिसम्बर से 28 जनवरी तक चलाया जाएगा | जिसमें नौ माह से पांच वर्ष के लगभाग 1.लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी, साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा| उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को हर छह माह के अंतराल पर दी जाती है। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आँखों की रोशनी को बढ़ाती है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि एएनएम व आंगनवाड़ी 0 से 5 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है | वीएचएसएनडी के मौक़े पर प्रत्येक लाभार्थी को टीकाकरण केंद्र पर बुलाकर वज़न किया जाता है| उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक के साथ बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता , और आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए उनका खान-पान का भी ध्यान रखना चाहिए | उन्हें फल, सब्ज़ी, दूध आदि पोषक तत्व जरूर दें, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहें और बच्चा कुपोषित होने से बचे | उन्होंने बताया कि वीएचएसएनडी दिवस पर वजन के साथ साथ सामाजिक दूरी, मास्क, साफ सफाई की जानकारी भी समुदाय में आंगनवाड़ी कर्यकर्ताओं द्वारा दी जाती है |
लाभार्थी के पिता राघव ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर उनके 22 महीने के बेटे राघव को आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए विटामिन ए की खुराक दी |
इस दौरान अशोकनगर अधीक्षक डॉ. ए. एन चौहान , यूनिसेफ डीएमसी राजीव चौहान, डॉ. शेफाली, डॉ. मारुती, बीपीएम सुनील कुमार, बीएमसी जावेद, भानु प्रताप, फार्मासिस्ट नवीन कुमार, ए एनएम व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा |