वैक्सीन के उचित रख रखाव पर हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण
वैक्सीन को सुरक्षित रखने में कोल्ड चेन मैनेजमेंट की भूमिका अहम : सीएमओ
कासगंज, 6 दिसंबर 2022
राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद के नेतृत्व में वैक्सीन के उचित रखरखाव के बारे में जिले की समस्त सीएचसी के सम्बन्धित कर्मचारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कोल्ड चेन में वैक्सीन के रखरखाव के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण के दौरान विभिन्न दवाओं के रख-रखाव के तरीके के बारे में प्रतिरक्षण अधिकारियों का कौशल वर्धन करना था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले के 13 कोल्ड चेन प्वाइंट से प्रथम व द्वितीय कोल्ड चेन हैंडल को वैक्सीन के रखरखाव हेतु प्रशिक्षित किया गया | उन्होंने कहा कि वैक्सीन को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने में कोल्ड चेन मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इसका संचालन करने वालों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।
सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन को जिस तापमान की जरूरत है, उस तापमान पर रखा जाए। इसके साथ ही वैक्सीन को जितने समय तक सुरक्षित रखना है, उसे उसी अनुसार मेंटेन करने की जरूरत है। जो वैक्सीन फील्ड में भेजी जाती है, उसे कंडीशन आइसपैक करके वैक्सीन कैरियर में भेजा जाए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने सभी को कार्यकुशलता से कार्य करने कोल्ड चेन से सम्बंधित समस्याओं का निवारण कर भविष्य में कार्य को बेहतर करने को निर्देश दिया |
उन्होंने विस्तारपूर्वक कोविड टीकाकरण व नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाने को कहा | उन्होंने बताया कि वैक्सीन का रखरखाव सही प्रकार होना चाहिए, सभी प्रकार के रिकॉर्ड को रखना एवं नियमित टीकाकरण का प्लान बनाने और वेक्सीनेशन की अन्य जरूरी बातों पर प्रशिक्षित किया |
यूएनडीपी प्रोजेक्ट रीजनल ऑफिसर अवधेश सिंह ने वैक्सीन का वितरण व रखरखाव, स्टॉक वैक्सीन मेंटेन के बारे में चर्चा कर विस्तारपूर्वक जानकारी दी |
प्रशिक्षण में सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि ने अपने अपने अनुभव को साझा कर कार्य में सुधार लाने की दिशा में सहयोग दिया|
प्रशिक्षण में यूएनडीपी प्रोजेक्ट रीजनल ऑफिसर अवधेश सिंह, यूनिसेफ से राजीव चौहान, यू एन डी पी कोल्ड चेन मेनेजर हसरत अली व क्लिंटन हेल्थ हैल्थ एक्सेस संस्था से विजय कुमार गर्ग मौजूद रहे |