संकिसा को पालीथीन मुक्त बनाने की ईओ ने दिलाई शपथ
संकिसा फर्रुखाबाद। नगर पंचायत संकिसा में विधायक सुशील शाक्य व ईओ कल्पना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
उसके बाद नगर पंचायत अस्थाई कार्यालय के लिए पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया बहुउद्देशीय भवन देखा। और विधायक ने ईओ को निर्देश दिए कि हाल में अस्थाई संकिसा नगर पंचायत कार्यालय बहुद्देशीय भवन में चलाया जाए।
ईओ व विधायक ने अर्जुनपुर मार्ग पर जाकर नगर पंचायत कार्यालय के लिए जगह देखी।
और सभी की सहमति बनी कि संकिसा का स्थाई नगर पंचायत कार्यालय अर्जुनपुर मार्ग के किनारे बनेगा।
ईओ व विधायक ने संकिसा स्तूप का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर श्री शैलेन्द्र वर्मा विधायक प्रतिनिधि, सोनू राजपूत,अनूप तिवारी,दीपक राजपूत,डॉक्टर पन्नालाल राजपूत,मनोज चतुर्वेदी, नवीन मिश्रा ,राजीव तिवारी, अतुल दीक्षित, कमलेश राजपूत, मनोज राजपूत, शैलेंद्र चौहान आदि लोग साथ रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट