TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अलीगंज एटा । पी.आर.इंटरनेशनल स्कूल सराय अगहत एवं पी.आर.राजपूत डिग्री कालेज सराय अगहत एटा में गणतंत्र दिवस  के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति संगीत पर अनेक प्रस्तुतिया प्रदर्शित की गई


 इसमे बच्चो में देश के प्रति प्रेम अलग से झलक रहा था I बच्चो में अपने देशभक्ति के प्रति भावना का अनोखा संगम रहा साथ में पी.आर.इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक  डा. श्यामपाल सिंह ( प्राचार्य इटावा ) और प्रवन्धक जी श्री आनंद कुमार (राहुल) ने ध्वजारोहण किया

 और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये प्रदान की साथ में प्रधानाचार्य जी श्रीमती पल्लवी गुप्ता एवं उनके साथ अध्यापकगण कुशल दुबे, रंजीत सर, अंकित गुप्ता, सोम्या मेडम, आकांक्षा मेडम, कवीर सर, धर्मेश सर, ब्रजभान सर, राजीव सर, केशवीर सर, आदि सभी अध्यापक उपस्थित रहे।