कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास समिति के तत्वाधान में जिला कारागार कासगंज में श्री कौशल किशोर सिंघल जिला अध्यक्ष एवं चेयरमैन कारागार बंदी जीवन सुधार
कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास समिति के तत्वाधान में जिला कारागार कासगंज में श्री कौशल किशोर सिंघल जिला अध्यक्ष एवं चेयरमैन कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास समिति की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने कहा हम सब देशवासियों को अपने अधिकारों के साथ-
साथ एक नागरिक के रूप में दायित्व को लेकर भी सजग होकर राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्पित रहना चाहिए जिला अध्यक्ष एवं चेयरमैन कौशल किशोर सिंघल ने कहा गणतंत्र दिवस अमर शहीदों को याद रखने का दिन है और हमें देश के शहीदों की कुर्बानियों को कभी भूलना नहीं चाहिए आजादी की रक्षा का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए विजय राजपूत ने कहा समय-समय पर अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह होता रहता है तो कर्मचारियों और अधिकारियों का मनोबल बढ़ता रहता है कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास समिति अधिकारियों कर्मचारियों के सम्मान के साथ बंदियों के जीवन में सुधार लाने का भी कार्य करती है इस अवसर पर जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह सेवा निवृत्त जेलर उदय नारायण सिंह चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार उपकारापाल संदीप भास्कर उपकारापाल श्रीमती सरोज वर्मा लिपिक राजकुमार हेड बॉर्डर रतीराम हेड बॉर्डर चंद्रप्रकाश सिंह हेड बॉर्डर जेल महिला कुमारी रूपा जेल बॉर्डर पीएसी पंकज को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बंदी जीवन सुधार न्याय समिति के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश वशिष्ट संगठन सचिव तपन बिरला जनसंपर्क प्रभारी विजय राजपूत सुनील कुमार सभासद पुनीत गौंड तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे