TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण सत्र किए जाएंगे आयोजित

 


-जिले को मिली 6हजार 800 कोविशील्ड वैक्सीन



-कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ज़रूरी - जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 


कासगंज, 20 जनवरी 2023।



जिले में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रीकॉशनरी डोज़ लगाने के लिए शनिवार को टीकाकरण अभियान 10 सत्र आयोजित कर लोगों को टीका लगाया जाएगा |


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रीकॉशनरी डोज़ लगाने के लिए कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है | शनिवार को जनपद के 10 केंद्र सयुंक्तजिला अस्पताल मामो, सभी सीएचसी पीएचसी पर टीकाकरण किया जाएगा |



जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ अंजुश सिंह ने बताया जिले को कोविशील्ड वैक्सीन की 6 हज़ार 800 डोज़ मिल चुकी है, जिसमें छूटे हुए लोगों का टीका किया जाएगा।


डीआईओ ने बताया कि जिन लोगों को दूसरी डोज लगवाए हुए छ : माह या (26) सप्ताह ही चुके है वे लोग बूस्टर डोज समय से लगवाकर  खुद को कोरोना से बचाएं | सभी लोगों शनिवार से बूस्टर डोज लगाई जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ज़रूर करें |


---------

टीका लगवाने के बाद भी करें बचाव: 

-टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनें।

-शारीरिक दूरी का पालन करें।

-हाथों को साबुन-पानी या सेनिटाइज़र से साफ करते रहें।