विदेशी बौद्ध अनुयायियों ने संकिसा स्तूप पर की पूजा अर्चना
संकिसा फर्रुखाबाद। कोरिया के चालीस बौद्ध अनुयायियों ने संकिसा स्तूप पर अगरबत्ती मोमबत्ती जलाकर पूजा पाठ किया।
जानकारी के अनुसार कोरिया से चालीस बौद्ध अनुयायियों का दल रवाना हुआ इस दल में 11 महिलाएं 29 पुरुष हैं।
यह दल बौद्ध तीर्थ स्थल कुशीनगर, लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ, कपिलवस्तु से होकर बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा पंहुचा।
सभी ने संकिसा स्तूप पर अगरबत्ती मोमबत्ती जलाकर पूजापाठ किया।
यहां से यह दल दिल्ली से सीधा कोरिया चला जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट