मिशन शक्ति अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव आयोजित
महिला कल्याण विभाग द्वारा माँ बेटियों को दिए बेबी मसाज किट
कासगंज 20 फरवरी 2023।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी ने बताया मिशन शक्ति के अंतर्गत सोमवार को जिला सयुंक्त चिकित्सालय समेत सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कन्या जन्मोत्सव प्रथम सोमवार व तृतीय सोमवार कों हर माह आयोजित किया जाएगा।जिले में 180 लाभार्थीयों को बेबी किट दी गई।
सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव व जिला समन्वयक पूजा चौहान द्वारा जिला सयुंक्त चिकित्सालय पर कन्या जन्मोत्सव में महिला कल्याण विभाग द्वारा पर जन्म लेने वाली बालिकाओं को और माँ को उपहार वितरण किए गए। लीलावती, जरीन, आसिया आदि महिलाओ को बेबी मासाज किट दिया गया।
वनस्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव ने महिलाओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 112 इंटीग्रेडेड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-किया जाए।
सेंटर मेनेजर ने लाभार्थियों को पुलिस और अधिकारियों को स्थानीय ऐसे स्थलों की जानकारी भी मुहैया कराई, जो महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा और छेड़छाड़ का विरोध करने और निगरानी करने, सम्बंधित हेल्पलाइन और पुलिस में रिपोर्ट करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान ललितेश,गुलनाज़ खान व स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे।