विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सयुंक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित हुयी गोष्टी
कासगंज 4 फरवरी 2023।
जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद के नेतृत्व में संयुक्त जिला चिकित्सालय मामो पर शनिवार को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के सी जोशी ने बताया कि हर वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2022 से ही कैंसर दिवस की थीम ‘क्लोज द केयर गैपगे’म चली आ रही है, जो 2024 तक चलेगी| इस थीम के जरिये लोगों को कैंसर जैसी भयानक बीमारी सेके प्रति जागरूकता फैलाना है ।
नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप ने बताया कि कैंसर दिवस को मनाने का मकसद कैंसर की रोकथाम पहचान, और इसके उपचार की तकनीक के बारे में लोगों को जागरूक करना, और कैंसर लड़ने के लिए लोगों की क्षमता को बढ़ाना है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्ण अवतार ने कहा थकावट होना, शरीर में गांठ होना, और त्वचा के बाहर अलग सा कुछ महसूस होना, शरीर में विपरीत में बदलाव होना, अकारण वजन बढ़ना या घटना, त्वचा पिली या लाल होना या रंग का गहरा होना, त्वचा पर ऐसे घाव होना जो जल्द ठीक न हो, तिल और मस्से में बदलाव आना आदि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
उन्होंने बताया जिले में स्तन, गर्भाशय, मुंह , और फेफड़ों के कैंसर, की स्क्रीनिंग की व्यवस्था है।
सीबीसी (कम्प्लीट ब्लड काउंट), डब्ल्यूबीसी (वाइट ब्लड सेल्स), सिटी स्केन, एमआरआई (मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग स्कैन), औऱ हीमोग्लोबिन (रेड ब्लड सेल्स ), आदि जांचे जिले में होती हैं|
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा ने कैंसर से बचाव में सहायक चीजों जैसे कि धूम्रपान न करना, अच्छी स्वस्थ आदतों का अनुसरण करना, वसा का सेवन कम करने, संतुलित आहार का सेवन करना एवं व्यायाम आदि के बारे में सलाह दी।
कार्यक्रम में जिला अस्पताल वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ आनंद स्वरूप, डॉ. लव कुमार, डॉ.आमिर, डॉ. नबीला, डॉ अंजू, साइकेट्रीक नर्स अरुण शर्मा, वीरेंद्र कुमार, आस्था, डाइटिशियन शिखा मिश्रा, अस्पताल मैनेजर राजवीर सिंह, हर्ष, शुभम पचौरी, स्टाफ नर्स प्रीति, सपना, शिल्पी, अंजू एवं समस्त जिला संयुक्त चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा।