TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अगरा से लापता बीटेक छात्र का शव मथुरा में मिला

संकिसा फर्रुखाबाद। थाना मेरापुर  गांव दहेलिया निवासी युवक आगरा की आरबीएस कॉलेज में बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था  बुधवार दोपहर में अचानक लापता हो गया 

स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे शुक्रवार सुबह 10:00 बजे युवक का शव मथुरा के वृंदावन के पास जो थाना क्षेत्र के गांव छटीकरा के पास झाड़ियों में मिला शव  2दिन पुराना है  रीड की हड्डी पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई है स्वजन ने छात्र की प्रेमिका और उसके पति (पुलिस में दरोगा ) पर हत्या की आशंका जताई है थाना मेरापुर के गांव दहेलिया निवासी अरविंद यादव पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर में अध्यापक हैं उनका पुत्र रमन यादव आगरा विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस स्थित कॉलेज में बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था चचेरे भाई ललित यादव ने बताया कि रमन आगरा में ही कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा  था बुधवार दोपहर अपना मोबाइल फोन कमरे पर ही छोड़कर अचानक लापता हो गए रमन की चचेरी बहन कल्पना भी उसके साथ ही कमरे में रहकर किसी कोर्स की कोचिंग कर रही थी रमन देर रात तक कमरे पर वापस नहीं आया तो बहन ने स्वजन को सूचना दी पिता अरविंद यादव अपने बड़े भाई अशोक यादव, अवधेश यादव, रत्नेश यादव के साथ उसकी खोजबीन करने आगरा पहुंच गए लेकिन उसका कोई पता नहीं चला उसकी गुमशुदगी न्यू आगरा थाना में 15 मार्च को दर्ज कराई गई थी ललित के मोबाइल पर सुबह 10:00 बजे किसी रिश्तेदार ने फोन पर बताया कि रमन का शव वृंदावन के पास छटीकरा गांव की झाड़ियों में पड़ा मिला है शव मिलने की सूचना पहुंचते ही स्वजन में कोहराम मच गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट