TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जेई बोले एक्सईएन व एस डी ओ से करो बात,चार दिन से अचरा फीडर बंद

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र साहबगंज के फीडर अचरा में करीब चार-पांच दिनों से विद्युत सप्लाई नहीं पहुंच रही है।

जिससे अचरा क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक है कि अचरा फीडर के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के ग्रामीण अपने मोबाइल फोन चार्ज करने हेतु दूर-दूर तक  जाते हैं।

जब इस संबंध में साहबगंज अवर अभियंता हर्ष कुमार से दूरभाष यंत्र द्वारा बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक्सईएन व एसडीओ से बात करो।

जब ग्रामीण एक्सईएन व एस डी ओ से दूरभाष यंत्र पर बात करनीं चाही तो बात नहीं हो सकी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट