कायाकल्प योजना के अंतर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरला ने जीता पुरस्कार।
कासगंज 30 मार्च 2023
नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शुक्ला जी ने की। डॉ0 रविन्द्र कुमार नोडल अधिकारी NUHM तथा डॉ0 अंजुश नोडल
अधिकारी कायाकल्प कार्यक्रम ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरला पर कार्यरत समस्त स्टाफ का सम्मान करते हुए उन्हें शील्ड, सर्टिफिकेट तथा उपहार वितरित किए गए। मोहम्मद यूसुफ जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है तथा वे नई ऊर्जा और अधिक प्रबल इच्छा शक्ति के साथ निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का अपना पूरा प्रयास करते है। कार्यक्रम में डॉ यश कुमार, पिंटू कुमार, विश्व रतन प्रतिहार, नवीन कुमार, देव प्रकाश, रंजना कुमारी, रश्मि, रेखा, अनुष्का, सूर्यप्रताप, सुरेंद्र बाबू आदि उपस्थित रहे।