कंचन कुमारी की ससुराल में हुई मौत।
पिता पक्ष का आरोप है कि मेरी लड़की को ससुरालियों में पीट पीट कर हत्या कर दी
दरअसल मामला क्षेत्र सहावर के ग्राम इतवार पुर का है। कंचन के पिता पाती राम का आरोप है कि वह लोग मेरी लडकी को आएदिन मारते पीटते रहते थे। लड़की के पति रिंकू /विजेन्द्र सिंह मौक़े से गायब हो गए।
फाइल फ़ोटो
मौक़े को देखते हुए लड़की के परिवारी जनो ने लड़के पक्ष पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे छः लोगो के नाम बताए है।फिलहाल अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नही आई है।