संक्रामक रोगों की निगरानी के लिए विकसित हुआ सर्विलांस पोर्टल
युडीएसपी सर्विलांस पोर्टल पर दर्ज की जाएगी सूचना
टीबी, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया डायरिया समेत 12 बीमारियों की सूचना दर्ज की जाएगी : महामारी रोग विशेषज्ञ
कासगंज 17 मई 2023।
जिले में कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य संक्रामक रोगों की निगरानी और उपचार में सहूलियत मिलेगी इसके लिए सरकार ने कोविड की तर्ज पर नया पोर्टल यूपीडीएसपी सर्विलांस पोर्टल विकसित किया है। जिस पर प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों के साथ साथ विभिन्न प्रयोगशालाओं से संक्रामक रोगियों की सूचना सीधे दर्ज की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों व प्रयोगशाला में सीधे तौर पर सूचना पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। जिससे सूचना के आदान-प्रदान की प्रक्रिया पेपरलेस हो जाएगी। यूपीटीएसयू द्वारा विकसित पोर्टल पर व्यवस्था दुरुस्त करते हुए चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया है।
नोडल अधिकारी ए. एन. चौहान ने बताया कि बीते बुधवार को चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को ज़ूम मीटिंग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के दौर में सरकार ने यूपी कोविड -19 ट्रैक पोर्टल विकसित किया गया था, जिस पर प्रयोगशालाओं के आलावा अस्पतालों से रिपोर्टिंग की जाती थी। जिससे रोगियों के प्रबंधन व उपचार में काफ़ी सहूलियत मिलेगी। जिसे व्यापक स्तर पर प्रयोग को देखते हुए अस्पताल में कोरोना समेत अन्य संक्रामक रोगों की निगरानी के लिए यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल के रूप में विकसित किया है।
जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा सिंह ने बताया कि टीबी, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया डायरिया समेत 12 बीमारियों की सूचना दर्ज की जाएगी। जिससे संक्रामक रोगों की निगरानी में मदद मिलेगी।
http://Www.udsp.in