निर्दलीय प्रत्याशी किताब श्री ने किया जनसंपर्क
मेरापुर फर्रुखाबाद। संकिसा बसंतपुर से अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी किताब श्री ने अपने समर्थकों के साथ अवंती बाई नगर में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
प्रत्याशी पति राकेश कुमार राजपूत ने नगला दुबे ( श्याम नगर) निवासी रामसनेही शाक्य के के घर पहुंच कर उनके हालचाल लिए गौरतलब है कि बीते दिनों रामसनेही का बाइक से गिरकर पैर टूट गया था।
इनके अलावा अन्य तमाम मतदाताओं से जनसम्पर्क किया।