TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रेमी व प्रेमिका की थाने के मंदिर में हुई शादी

संकिसा फर्रुखाबाद।  थाना मेरापुर परिसर में शुक्रवार को प्रेमी व प्रेमिका की शादी हो गई 

कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने युवती के पिता को थाने में बुलाया तथा बात की जिससे वह शादी करने को तैयार हो गए सर्वेंद्र कुमार पाल तथा सोनी पाल का लगभग 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था 

युवती का अपने रिश्ते में जीजा के घर जहानगंज आना जाना था इसी बीच उसके संबंध जीजा के परिजन सर्वेंद्र पाल से हो गए युवती लगभग 15 दिन पहले सर्वेंद्र पाल के साथ चली गई थी शुक्रवार को युवती व युवक थाने पर आए और अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही जिस पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की। 

जिसमें दोनों पक्ष शादी  करने को तैयार हो गए पुलिस ने दोनों पक्षों के परिजनों के सामने थाने में बने मंदिर में वरमाला डलवाकर व सर्वेंद्र पाल से सोनी पाल की मांग भरवाने की रस्म पूरी करा दी । पुरोहित की भूमिका राकेश दीक्षित ने निभाई कार्यवाहक थानाध्यक्ष अच्छे लाल पाल ने बताया कि दोनों बालिग हैं  दोनों की शादी थाने के मंदिर में करवा दी गई है सर्वेंद्र पाल सोनी पाल को लेकर अपने घर चला गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट