ताजपुर रठौरा बजार से छिबरामऊ मार्ग टिलिया गांव रोड बना तालाब
फर्रुखाबाद कमालगंज -- ताजपुर रठौरा बजार से छिबरामऊ मार्ग टिलिया गांव रोड बना तालाब--
![]() |
मोहम्मदाबाद से रठौरा बजार से छिबरामऊ जाने बाला रोड ग्राम टिलिया के पास रोड बना तालाब लोगों का यहां से छिबरामऊ जाना हुआ मुसकिल इस रोड पर टिलिया गांव के पास रोड पर काफी समय से इतने गहरे गहरे गड्ढे हैं कि बारिश होने से पानी भर गया है अब लोगों को छिबरामऊ आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान की रिपोर्ट