TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस लाइन कासगंज में आगामी 26 जनवरी को 75वे गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड का फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल कराकर तैयारियों का जायजा लिया गया ।

 जनपद कासगंज

दिनांक 24.01.2024


      जनपद कासगंज में प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च  किये जाते हैं, कई कई जगह निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं।



अब गणतंत्र दिवस आने वाला है इसी को मद्देनजर आज   दिनांक 24.01.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन कासगंज में आगामी 26 जनवरी को 75वे गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड का फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल कराकर तैयारियों का जायजा लिया गया ।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा परेड का मानप्रणाम स्वीकार कर परेड का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर परेड को सुव्यवस्थित व सुसज्जित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।