थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा दो वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार ।
कासगंज ,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विनोद कुमार राना के नेतृत्व में
थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 02 वारण्टियों गुलाब सिंह पुत्र बनवारी लाल नि0 ग्राम अनंगपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , सर्वेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 मौ0 सुदामानगर कस्बा व थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।