Kasganj - 2,22,000 ₹ सहित दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। जानें पूरा मामला
कासगंज ,
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा किया गया सफल अनावरण एवं 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 2,22,000 रूपये बरामद ।
घटना का संक्षिप्त विवरण - वादी अमित कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 सुरेश चन्द गुप्ता नि0 मौ केवल कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ने थाना गंजडुण्डवारा पर लिखित तहरीर दी कि मैं, मैन मार्किट गंजडुण्डवारा में किराना स्टोर की दुकान करता हूँ । दिनांक 17/18.01.2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुसकर गल्ले में रखे करीब सवा दो लाख रुपये चुरा लिये है । जिसके सम्बन्ध में थाना गंजडुण्डवारा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी ।
कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस व सर्विलांस की एक संयुक्त टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 19.01.2024 को 02 अभियुक्तगण जीशान पुत्र बन्ने निवासी ग्राम नगला बरैठी थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज , अनश पुत्र मुस्तकीम नि0 नगला इमामबख्स कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिऱफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये 2,22,000/- रुपये बरामद हुए है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।