TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

Kasganj - 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड का अयोजन किया गया

कासगंज ,

          आज दिनांक 26.01.2024 को 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन कासगंज में गणतंत्र दिवस परेड का अयोजन किया गया । 


इस दौरान मुख्य अतिथि राजवीर सिंह (राजू भैया) सांसद एटा/कासगंज द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया गया, साथ ही परेड के दौरान जवानों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी एवं परेड मार्च पास्ट का आयोजन किया गया ।


परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने की शपथ दिलाई गई एवं भव्य परेड के आयोजन फलस्वरूप जवानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व अधिकारी/कर्मचारीगण को ग्रह मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से प्राप्त उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया ।


इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों को देखकर मुख्य अतिथि महोदय व पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया एवं शहीद पुलिस कर्मियों परिवारीजन को सम्मानित किया गया । 


इस मौके पर जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा, जिला जज सैयद माऊज बिन असीम, समस्त जनपदीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु व अधिकारी/कर्मचारीगण एवं जनता के व्यक्ति मौजूद रहे।