कासगंज - थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने दो वारन्टी अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
कासगंज ,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में
थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 आरोपियों विमल कुमार पुत्र किशन कुमार नि0 मौ0 घासी कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ,बहार मियाँ उर्फ भुलुआ पुत्र चुन्ना खाँ निवासी पचपोखरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।