TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का मानप्रणाम स्वीकार कर जवानों की ड्रिल परेड का निरीक्षण भी किया गया एवं सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

 कासगंज,

          पुलिस लाइन कासगंज में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का मानप्रणाम स्वीकार कर जवानों की ड्रिल परेड का निरीक्षण भी किया गया एवं सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।


        इसके पश्चात डायल 112 व परिवहन शाखा का निरीक्षण किया और इस दौरान इवेंट पुस्तिका, हिस्ट्री बुक, लॉग बुक आदि संबंधित अभिलेखों को बारीकी से चैक किया तथा वाहनों की साफ सफाई का भी निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारी गण को निर्देशित किया गया । 


         इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस लाइन भोजनालय का निरीक्षण किया गया एवं भोजनालय की स्वच्छता/गुणवत्ता को देखकर संतुष्टि व्यक्त की तथा भोजनालय में कार्यरत कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया ।


तत्पश्चात कार्यालयों के अभिलेख को अपडेट रखने व पुलिस लाइन परिसर एवं कर्मचारी बैरकों की साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।