TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी ।

 जनपद-कासगंज

              पुलिस अधीक्षक कासंगज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के नेतृत्व में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारीगण द्वारा आगामी त्यौहार होली,रमजान,ईद व अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत


जनपद के थानों पर गणमान्य/प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की गोष्ठी की गयी, गोष्ठी में उपस्थित सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी तथा यह भी स्पष्ट किया गया कि पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि बनाये हुये है किसी भी तरह की झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी ।