TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तीज के त्यौहार का आयोजन योगा टीचर सर्वजीत कौर सैनी जी (इंडियन योगा एसोसिएशन) की तरफ से किया गया

      तीज के त्यौहार का आयोजन योगा टीचर सरबजीत कौर सैनी  की तरफ से किया गया। जिसमें लगभग 35 महिलाओं ने भाग लिया महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी मैडम सुधा राणा जी ने सबको तीज की बधाई दी।


सभी ने मिलकर इस त्यौहार का पूरा आनंद लिया। इसमें मनदीप कौर, कुलदीप कौर, अमित सैनी, परवीन, बेबी, शालू, अंजना, गीता और परमजीत जी ने डांस परफॉर्मेंस दी।

आखिर में सभी ने पंजाबी गिद्दा डाला। सरबजीत कौर जी ने सभी का धन्यवाद किया।


जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़