TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर कासगंज पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

ब्रेकिंग न्यूज़ कासगंज

दिनांक 31 अक्टूबर 2019

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले द्वारा प्रातः 8:00 बजे बारह पत्थर मैदान से प्रभु पार्क कासगंज तक Run For Unity मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उक्त मैराथन में कासगंज पुलिस के उच्चाधिकारी, पुलिसकर्मियों तथा विभिन्न स्कूल के बच्चों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया। इसके उपरांत समय 11:00 बजे पुलिस कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए संकल्प दिवस में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने एवं देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी।

इसी क्रम में ही सायं 17:00 बजे से जिलाधिकारी कासगंज श्री चंद्रप्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले द्वारा जनपद की पुलिस एवं पीएसी बल के जवानों के साथ कासगंज शहर में मार्च पास्ट किया गया।

जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा स्वयं के बैण्ड से मार्च पास्ट किया गया।

उक्त मार्च पास्ट में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज एवं क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी पटियाली एवं सर्किल कासगंज के थाना प्रभारियों व अन्य पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।

बाइट जिलाधिकारी श्री चंद्रप्रकाश सिंह जनपद कासगंज



ब्यूरो रिपोर्ट
देवेन्द्र सिंह सिसोदिया
(8700189815,9310599109)