*जिलाधिकारी कासगंज एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज ने किया यातायात माह का शुभारंभ, आमजनमानस को दोपहिया वाहन पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर चलने को किया प्रेरित, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों के भी कटे चालान*
कासगंज-काश बाइक चालक पर हेलमेट होता, तो बच सकती थी जान डीएम बोले जिंदगी में जंग रोज होती, जिदंगी बरसो तलक रोती है, डीएम, एसपी की अगुवाई में शुरू हुआ एक नवम्बर को यातायात जागरूक माह,डीएम बोले बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा, पेट्रोल, तो एसपी बोले संस्थाए हेलमेट न बांट कर कोहरे से बचाने के लिए लगवाए रिफ्लेक्टर।
कासगंज-सदर सीओ आईपी सिंह ने कहाकि सबसे अधिक दुर्घटनाए उत्तर प्रदेश में घटित हो रही हैं, पिछली वर्ष के आकंडो पर गौर किया जाये तो प्रदेश में 17666 मौत हुई हैं।हादसे के बाद हरकोई यह सोचता है कि काश इसके पास हेलमेट होता तो शायद जन बच सकती थी,इसलिए अपनी सुरक्षा स्वयं करें।
कासगंज-जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहाकि मुुझे इस मंच से कहने में कोई गुरेज नहीं है, आज से जिले भर में सख्ती की जायेगी, नौ हेलमेट नौ पेट्रोल सभी पेट्रोल पंपो पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।अगर पेट्रोल पंप बिना हेलमेट के पेट्रोल मिलता है, तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी।
कासगंज-एसपी सुशील घुले ने बताया कि संस्थाए ओर समाज सेवी निशुल्क हेलमेट बांट कर बाइक चलाको को जागरूक नहीं करते, बल्कि उन्हें बढावा देते हैं, ऐसे में जो लोग हेलमेट बांटते हैं वह हेलमेट न बांटकर रिफ्लेक्टर लगवाये, ताकि हादसों की घटनाओ पर रोकथाम लग सके। उन्होंने कहाकि यह यातायात माह विशेष तौर पर मनाया जायेगा।
जिलाधिकारी कासगंज एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा यातायात माह प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इसके साथ ही यातायात माह के प्रथम दिन यातायात नियमों के पालन न करने पर पुलिस कर्मियों के भी चालान काटे गए। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात, एसडीएम सदर एआरटीओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
देवेन्द्र सिंह सिसोदिया
8700189815,9310599109
कासगंज-काश बाइक चालक पर हेलमेट होता, तो बच सकती थी जान डीएम बोले जिंदगी में जंग रोज होती, जिदंगी बरसो तलक रोती है, डीएम, एसपी की अगुवाई में शुरू हुआ एक नवम्बर को यातायात जागरूक माह,डीएम बोले बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा, पेट्रोल, तो एसपी बोले संस्थाए हेलमेट न बांट कर कोहरे से बचाने के लिए लगवाए रिफ्लेक्टर।
कासगंज-सदर सीओ आईपी सिंह ने कहाकि सबसे अधिक दुर्घटनाए उत्तर प्रदेश में घटित हो रही हैं, पिछली वर्ष के आकंडो पर गौर किया जाये तो प्रदेश में 17666 मौत हुई हैं।हादसे के बाद हरकोई यह सोचता है कि काश इसके पास हेलमेट होता तो शायद जन बच सकती थी,इसलिए अपनी सुरक्षा स्वयं करें।
कासगंज-जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहाकि मुुझे इस मंच से कहने में कोई गुरेज नहीं है, आज से जिले भर में सख्ती की जायेगी, नौ हेलमेट नौ पेट्रोल सभी पेट्रोल पंपो पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।अगर पेट्रोल पंप बिना हेलमेट के पेट्रोल मिलता है, तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी।
कासगंज-एसपी सुशील घुले ने बताया कि संस्थाए ओर समाज सेवी निशुल्क हेलमेट बांट कर बाइक चलाको को जागरूक नहीं करते, बल्कि उन्हें बढावा देते हैं, ऐसे में जो लोग हेलमेट बांटते हैं वह हेलमेट न बांटकर रिफ्लेक्टर लगवाये, ताकि हादसों की घटनाओ पर रोकथाम लग सके। उन्होंने कहाकि यह यातायात माह विशेष तौर पर मनाया जायेगा।
जिलाधिकारी कासगंज एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा यातायात माह प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इसके साथ ही यातायात माह के प्रथम दिन यातायात नियमों के पालन न करने पर पुलिस कर्मियों के भी चालान काटे गए। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात, एसडीएम सदर एआरटीओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
देवेन्द्र सिंह सिसोदिया
8700189815,9310599109