दबंग ने छात्र को बेरहमी से पीटा, घायल एनसीआर दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद ।
थाना क्षेत्र के गांव नगला मना निवासी शिवरतन यादव का पुत्र आकाश 8 वर्षीय व गांव के ही राजेंद्र सिंह यादव का पुत्र मोनू गांव में ही स्थित डी वी पब्लिक स्कूल से पढ़कर छुट्टी होने के बाद साथ साथ घर वापस आ रहे थे।
कि तभी छात्र आकाश एवं मोनू का किसी बात को लेकर रास्ते में झगड़ा होने लगा। खेतों की तरफ से आ रहे राजेंद्र सिंह ने दोनों छात्रों को आपस में झगड़ते देख मौके पर गया। और छात्र आकाश की हाथ में लिए डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल हुए छात्र को परिजन थाने ले गए।
घायल छात्र को आनन-फानन में पुलिस ने सीएचसी मोहम्मदाबाद उपचार के लिए भेज दिया।
यहां से डॉक्टर ने छात्र को लोहिया के लिए रेफर कर दिया।
छात्र आकाश की मां केशकली की तहरीर के आधार पर राजेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह के विरुद्ध मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली।
नगला मना स्थित डी वी पब्लिक स्कूल में आकाश कक्षा एक एवं मोनू कक्षा तीन का छात्र है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट