कर्जा न चुका पाने की डर से किसान ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या मचा कोहराम
ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत
मेरापुर
कर्ज़े में डूबे अमर सिंह राजपूत उर्फ गुड्डू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अमर सिंह थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूपनगर के गांव नगुनी निवासी नेकराम राजपूत पुत्र रामलाल का 40 वर्षीय पुत्र था।
बीते वर्षों पूर्व अमर सिंह ने राजेंद्र नगर स्थित ग्रामीण बैंक से समूह वाला 5 लाख लोन लिया था।
बैंक से लिए गए कर्ज की भरपाई न कर पाने से बैंक ने अमर
सिंह के नाम बीते करीब 4 माह पूर्व आरसी जारी कर दी।
आरसी कट जाने के बाद से ही अमर सिंह टेंशन में रहता था। इसके अलावा आंगन में पल रही पुत्री संगीता के हाथ पीले करने की चिंता सता रही थी।
इसी कारण बस बीती रात 1:00 बजे घर की गैलरी की छत के कुंडे में साड़ी का फंदा डालकर अमर सिंह ने आत्महत्या कर ली।
जब तक परिजन कुछ समझ पाते और फांसी के फंदे से नीचे उतार पाते तब तक अमर सिंह ने दम तोड़ दिया।
अमर सिंह के शव को देखकर परिजन दहाड़े मार कर रोने चिल्लाने लगे। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए।
पिता नेकराम ने पुत्र द्वारा आत्महत्या कर लेने के संबंध में पुलिस को सोमवार सुबह सूचना दी।
सूचना मिलते ही मेरापुर थाना अध्यक्ष आरके रावत ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वही दरोगा सोहेल खान ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
अमर सिंह अपने भाई अजय पाल एवं ओमपाल से बड़ा था। ओमपाल आर्मी से रिटायर है।
अमर सिंह की माता सरला देवी, पत्नी विनीता देवी, पुत्री संगीता देवी, पुत्र अनुज ,विक्रम का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
थाना अध्यक्ष आरके रावत ने बताया की पिता की तहरीर पर फौती दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।
किसी ने कोई भी आरोप नहीं लगाया है।