TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   
*मौलवियो  एवं पुजारियों को बुलाकर थाने में की गई पीस कमेटी की बैठक।*
मेरापुर फर्रुखाबाद।  थानाध्यक्ष आरके रावत की अध्यक्षता में आज थाना मेरापुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।

मालूम हो की बीते दिनों ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत लोगों को बुलाकर थाना परिसर में आगामी राम मंदिर के आने वाले फैसले को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई थी।
तो आज सोमवार को मौलवी एवं मंदिर के पुजारियों को बुलाकर पीस कमेटी की बैठक की गई।

 जिसमें आगामी राम मंदिर पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंदिरों के पुजारियों, मस्जिदों के मौलविओं के अलावा समाजसेवी व्यक्तियों को बुलाया गया। थाना अध्यक्ष आरके रावत ने पुजारी एवं मौलवियों के अलावा पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों को बताया कि सभी लोग अपने अपने गांव में क्षेत्र में लोगों को समझाएं कि राम मंदिर पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर कोई भी एक दूसरे के विरुद्ध उत्तेजक नारेबाजी न करें। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को हार जीत का मुद्दा ना बनाएं जो भी निर्णय हो उसको दोनों पक्ष स्वीकार करें।

 एक दूसरे के ऊपर कोई भी आरोप प्रत्यारोप ना लगाएं सभी का एक दूसरे से खून का रिश्ता है। हिंदू मुस्लिम भाई भाई हैं। यह सभी को समझना है। किसी के साथ भेदभाव नहीं करना है।

 पीस कमेटी की बैठक के दौरान थाना क्षेत्र के आने वाले ग्रामों के लाला मियां, जाहिद खान ,लाल मिया जियाउल मुस्तफा, अतुल दुबे, अवधेश दुबे, शहाबुद्दीन, स्माइल खान,  राजीव मिश्रा ,श्रीराम मिश्र , शिवम मिश्रा,राजू  मिश्र , सुधीर योगी मिश्रा, अनीश हुसैन,  मोहम्मद बबलू अनूप मिश्रा, अजीत मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत