पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार नें 8 दरोगाओं की तैंनाती में फेर बदल किया गया है वही एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया
ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत
फर्रुखाबाद
एसपी नें पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दारोगा ज्ञानेश्वर सिंह को कायमगंज कोतवाली की मंडी चौकी का इंचार्ज बनाया है
पुलिस लाइन से दारोगा चमन सिंह की थाना अमृतपुर में तैंनाती मिली है थाना कम्पिल के दारोगा शाहनूर खां को लाइन हाजिर किया गया है
कोतवाली फर्रुखाबाद में तैनात दारोगा रामनिरंजन को थाना शमसाबाद की चिलसरा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है थाना अमृतपुर से दारोगा विक्रम सिंह को प्रभारी गरुड वाहिनी बनाया गया है थाना कमालगंज से दारोगा विषयदेव बुंदेला को थाना शमसाबाद में तैनाती दी गयी है कोतवाली
मोहम्मदाबाद के मदनपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र पाल सिंह की थाना कमालगंज में तैनाती दी गयी है पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दारोगा अभय प्रताप सिंह कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के मदनपुर चौकी इंचार्ज पद पर ताजपोशी हुई है थाना अमृतपुर में तैनात दारोगा पंकज सिंह कि कोतवाली फतेहगढ़ की सरह चौकी इंचार्ज के पद पर तैंनाती की गयी है
फर्रुखाबाद
एसपी नें पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दारोगा ज्ञानेश्वर सिंह को कायमगंज कोतवाली की मंडी चौकी का इंचार्ज बनाया है
पुलिस लाइन से दारोगा चमन सिंह की थाना अमृतपुर में तैंनाती मिली है थाना कम्पिल के दारोगा शाहनूर खां को लाइन हाजिर किया गया है
कोतवाली फर्रुखाबाद में तैनात दारोगा रामनिरंजन को थाना शमसाबाद की चिलसरा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है थाना अमृतपुर से दारोगा विक्रम सिंह को प्रभारी गरुड वाहिनी बनाया गया है थाना कमालगंज से दारोगा विषयदेव बुंदेला को थाना शमसाबाद में तैनाती दी गयी है कोतवाली
मोहम्मदाबाद के मदनपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र पाल सिंह की थाना कमालगंज में तैनाती दी गयी है पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दारोगा अभय प्रताप सिंह कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के मदनपुर चौकी इंचार्ज पद पर ताजपोशी हुई है थाना अमृतपुर में तैनात दारोगा पंकज सिंह कि कोतवाली फतेहगढ़ की सरह चौकी इंचार्ज के पद पर तैंनाती की गयी है