छज्जु माजरा के ऐक्ने हाईट्स 2 के सामने ब्रिस्टल होमस में लीक हो रहा गट्टर का गंदा पानी, लोग हो रहे परेशान :
ब्यूरो रिपोर्ट-जितेन्द्र कुमार
चंडीगढ़
खरड़ के छज्जु माजरा में बनी सोसायटी ऐक्ने हाईट्स 2 के सामने ब्रिस्टल होम्स के साथ ही गंदे पानी का तालाब बना हुआ है। यह पानी बरसात के पानी को रास्ता ना मिलने के कारण ईक्ठा हो गया है, दुसरी तरफ गट्टर का गंदा पानी भी इस पानी में मिल गया है। बारिश में यह गंदा पानी सड़क पे हर तरफ फैल जाता है जिस वजह से सड़क पर चलने वालों को बहुत दिकत का सामना करना पड़ता है। हर तरफ इस गंदे पानी की बदबु फैली हुई है। जिस वजह से यहां सांस लेना भी
मुशकिल हो गया है। बच्चे इस कारण बीमार हो रहे है ओर गंदगी के कारण मछर भी बहुत ज्यादा हो गए हैं। एक ओर दिकत का सामना ब्रिस्टल होम्स के रैज़ीडैंस को करना पड़ रहा है, वो यह कि ब्रिस्टल होम्स की बैकसाईड की पुरी दीवार के साथ इस गंदे पानी का तालाब खड़ा है जिसकी वजह से इस पूरी सोसाईटी की दीवार पे खतरा बना हुआ है। यहां के लोग इस बात से खौफ में हैं कि पता नही कब उनके घर इस गंदे पानी के खड़े होने की वजह से गिर जाऐं, एसे में जान ओर माल का खतरा इनके ऊपर मंडरा रहा है।
सोसाइटी के लोगों ने इसकी कम्पलेंट भी एम सी को दी है, पर कोई पर्मानैंट हल नही हो रहा। विनय कुमार शर्मा, मनीश शर्मा, सद्दीक मोहोमद, सुनील मोहोमद, गुरमीत सिंह, नरिंदर सिंह, नवीन तिवारी, सतपाल सिंह, सरवण वर्मा, राहुल कतपाल आदि ने जैसा बताया।
चंडीगढ़
खरड़ के छज्जु माजरा में बनी सोसायटी ऐक्ने हाईट्स 2 के सामने ब्रिस्टल होम्स के साथ ही गंदे पानी का तालाब बना हुआ है। यह पानी बरसात के पानी को रास्ता ना मिलने के कारण ईक्ठा हो गया है, दुसरी तरफ गट्टर का गंदा पानी भी इस पानी में मिल गया है। बारिश में यह गंदा पानी सड़क पे हर तरफ फैल जाता है जिस वजह से सड़क पर चलने वालों को बहुत दिकत का सामना करना पड़ता है। हर तरफ इस गंदे पानी की बदबु फैली हुई है। जिस वजह से यहां सांस लेना भी
मुशकिल हो गया है। बच्चे इस कारण बीमार हो रहे है ओर गंदगी के कारण मछर भी बहुत ज्यादा हो गए हैं। एक ओर दिकत का सामना ब्रिस्टल होम्स के रैज़ीडैंस को करना पड़ रहा है, वो यह कि ब्रिस्टल होम्स की बैकसाईड की पुरी दीवार के साथ इस गंदे पानी का तालाब खड़ा है जिसकी वजह से इस पूरी सोसाईटी की दीवार पे खतरा बना हुआ है। यहां के लोग इस बात से खौफ में हैं कि पता नही कब उनके घर इस गंदे पानी के खड़े होने की वजह से गिर जाऐं, एसे में जान ओर माल का खतरा इनके ऊपर मंडरा रहा है।
सोसाइटी के लोगों ने इसकी कम्पलेंट भी एम सी को दी है, पर कोई पर्मानैंट हल नही हो रहा। विनय कुमार शर्मा, मनीश शर्मा, सद्दीक मोहोमद, सुनील मोहोमद, गुरमीत सिंह, नरिंदर सिंह, नवीन तिवारी, सतपाल सिंह, सरवण वर्मा, राहुल कतपाल आदि ने जैसा बताया।