*मोहम्दाबाद पुलिस ने जनपद मैनपुरी कोतवाली बेवर के गंगरवाला निवासी यशपाल उर्फ दीपू यादव पुत्र राजवीर सिंह को ग्राम मौधा मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया*
कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने जनपद मैनपुरी कोतवाली बेवर के गंगरवाला निवासी यशपाल उर्फ दीपू यादव पुत्र राजवीर सिंह को ग्राम मौधा मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने दीपू के पास 315 बोर तमंचा लूट में प्रयोग की जाने वाली बाइक एवं लूटी गई झुमकी दो अंगूठी चैन व मोबाइल फोन को बरामद किया। दीपू ने बताया कि हम कोतवाली बेवर के ग्राम दिक्कतमई निवासी अनुज उर्फ पक्कड़ी पुत्र शांति स्वरूप के साथ लूट की वारदाते की है।
हम लोगों ने यह जेवरात 20 नवंबर को कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम जाजपुर बंजारा के निकट रेलवे अंडर पास के पास लूटे थे। थाना कमालगंज के ग्राम दरौरा निवासी धर्मेंद्र ने लूट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। धर्मेंद्र अपनी पत्नी व पुत्री को लेकर ससुराल वराकेशव जा रहा था अंडर पास से गुजरते समय बाइक सवारों ने तमंचे की नोक पर पत्नी के जेवरात लूटे थे।
दीपू ने पुलिस को बताया कि मैं बीए पास हूं मुझे पहलवानी का शौक था वर्ष 2013 में पड़ोसी मानसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक साल फरार रहने के बाद जब जेल पहुंचा तब वहां पक्कड़ी से मुलाकात हुई थी वर्ष 2015 में मैंने पक्कड़ी के सहयोग से पिता के हत्यारे प्रधान के भतीजे रामवीर की हत्या कर बदला लिया था।
2 साल जेल में रहने के बाद जब बाहर निकले तब हमने पक्कड़ी के साथ मैनपुरी फर्रुखाबाद के अलावा जनपद कन्नौज में लूट की कई बारदातें की। अक्सर जब हम लोग तारीख पर फतेहगढ आते थे तभी लूट की वारदातें करते थे।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत की रिपोर्ट
हम लोगों ने यह जेवरात 20 नवंबर को कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम जाजपुर बंजारा के निकट रेलवे अंडर पास के पास लूटे थे। थाना कमालगंज के ग्राम दरौरा निवासी धर्मेंद्र ने लूट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। धर्मेंद्र अपनी पत्नी व पुत्री को लेकर ससुराल वराकेशव जा रहा था अंडर पास से गुजरते समय बाइक सवारों ने तमंचे की नोक पर पत्नी के जेवरात लूटे थे।
दीपू ने पुलिस को बताया कि मैं बीए पास हूं मुझे पहलवानी का शौक था वर्ष 2013 में पड़ोसी मानसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक साल फरार रहने के बाद जब जेल पहुंचा तब वहां पक्कड़ी से मुलाकात हुई थी वर्ष 2015 में मैंने पक्कड़ी के सहयोग से पिता के हत्यारे प्रधान के भतीजे रामवीर की हत्या कर बदला लिया था।
2 साल जेल में रहने के बाद जब बाहर निकले तब हमने पक्कड़ी के साथ मैनपुरी फर्रुखाबाद के अलावा जनपद कन्नौज में लूट की कई बारदातें की। अक्सर जब हम लोग तारीख पर फतेहगढ आते थे तभी लूट की वारदातें करते थे।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत की रिपोर्ट