TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*हादसे में युवती शशि की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया*

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। हादसे में युवती शशि की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। शशि जनपद फिरोजाबाद थाना परिहर के ग्राम धर्मपुर निवासी राजेश श्रीवास्तव की 25 वर्षीय पत्नी थी। शशी कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम पट्टी खुर्द में मौसिया ससुर दीपू श्रीवास्तव के यहां आई थी। राजेश आज सायं पत्नी को बाइक से लेकर घर जा रहा था जब वह मदनपुर पुल के पास से गुजर रहा था।

तभी सामने की ओर से आई फर्रुखाबाद रोडवेज बस के ड्राइवर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शशि तो दोनों पैर टूट गए सिर में गंभीर चोटें लगने से मौत हो गयी। उसके शव को सीएससी मोहम्दाबाद ले जाया गया पुलिस ने जब शव का पंचनामा भरने का प्रयास किया तो राजेश ने यह कहकर पंचनामा नहीं भरने दिया कि परिजन आ रहे हैं।
दुर्घटना के बाद चालक ने रोडवेज बस को तेजी से भगाया पुलिस ने प्रयास कर सकवाई के निकट बस को रोककर कब्जे में ले लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट