जनता कर्फ्यू के बावजूद सत्याग्रह स्थल डटे रहे महिला, पुरुष
ताजपुर /समस्तीपुर ।
ताजपुर सत्याग्रह शाहीन बाग में संविधान बचाने के लिए हमें हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा। इंसाफ मंच के बैनर तले ताजपुर बाजार के थाना चौक पर जारी शाहीनबाग के ताजपुर सत्याग्रह के 69 वें दिन अपने सम्बोधन में कहा। सभा की अध्यक्षता आफताब आलम ने की जबकि संचालन शहजाद अहमद ने पूर्ण रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने की शुरुआत कर दी है। इस का पहला प्रयोग सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर के रूप में कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की हम मनुवादी सिस्टम को किसी भी सूरत में नहीं आने देंगे। संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर आना होगा। एससी,एसटी,और ओबीसी के लोगों को घर जा कर एनआरसी, एनपीआर के बारे में बता कर जागरूक करने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर अपनी बात जितेन्द्र सिंह चंदेल ने भी इस काले कानून के खिलाफ केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सत्याग्रह में वक्ता के तौर उपस्थित राजद नेता अरमान सदरी, नुरुजजुहा, आफो भाई, कहकशां गौहर, हाजी मो0 मुराद साहब, अली खान, सेराज आलम, दिलदार हुसैन, सरफराज़ अहमद ,आसिफ होदा, मिंटू भाई, रुखसार प्रवीण, , मो0 प्रवेज आलम, सरफू दादा, मो0 कुर्बान, आदि ने सम्बोधित किया।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर सत्याग्रह शाहीन बाग में संविधान बचाने के लिए हमें हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा। इंसाफ मंच के बैनर तले ताजपुर बाजार के थाना चौक पर जारी शाहीनबाग के ताजपुर सत्याग्रह के 69 वें दिन अपने सम्बोधन में कहा। सभा की अध्यक्षता आफताब आलम ने की जबकि संचालन शहजाद अहमद ने पूर्ण रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने की शुरुआत कर दी है। इस का पहला प्रयोग सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर के रूप में कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की हम मनुवादी सिस्टम को किसी भी सूरत में नहीं आने देंगे। संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर आना होगा। एससी,एसटी,और ओबीसी के लोगों को घर जा कर एनआरसी, एनपीआर के बारे में बता कर जागरूक करने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर अपनी बात जितेन्द्र सिंह चंदेल ने भी इस काले कानून के खिलाफ केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सत्याग्रह में वक्ता के तौर उपस्थित राजद नेता अरमान सदरी, नुरुजजुहा, आफो भाई, कहकशां गौहर, हाजी मो0 मुराद साहब, अली खान, सेराज आलम, दिलदार हुसैन, सरफराज़ अहमद ,आसिफ होदा, मिंटू भाई, रुखसार प्रवीण, , मो0 प्रवेज आलम, सरफू दादा, मो0 कुर्बान, आदि ने सम्बोधित किया।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट