मुस्लिमों ने कोरोना वॉयरस से देशवासियों को महफूज़ व सलामती की मांगी दूआ
*प्रयागराज*
मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल मेंं कोरोना वॉयरस से बचाव को मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना मो०मीसम रज़ा की क़यादत में नमाज़ के बाद क़ुरआनी आयतों को पढ़ कर देश के सभी लोगों को कोरोना वॉयरस जैसी महामारी से महफूज़ रखने और इस नागहानी वबा के खात्मे को खुदा वन्दे करीम की बारगाह मे दोनो हाँथ फैला कर दूआ मांगी गई।इस मौक़े पर क़मर ज़ैदी,मज़हर ज़ैदी,इतरत नक़वी,सै०मो०अस्करी,हैदर अब्बास नक़वी,अनवर मुस्तफा,ज़हीर अब्बास,सलमान मुस्तफा,तहज़ीब ज़ैदी,कैफी मेहंदी,नजमुल हसन,बाक़र
मेहंदी,अस्करी अब्बास,शबीह अब्बास जाफरी,क़ासिम रज़ा,आग़ा अली क़ासिम,ज़हीर हाशिम,ज़रगाम हैदर,जाफर मेंहदी,अब्बास मेंहदी आदि शामिल रहे।
भवदीय
सै०मो०अस्करी
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*