जनता कर्फ्यू का व्यापक असर,सड़कें सूनी और बाजार रहा बंद
समस्तीपुर/मोरवा:-
कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान का रविवार को प्रखंड क्षेत्र में अभूतपूर्व असर रहा। कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में प्रखंड का जनमानस दिल से जुटे रहे।वंही प्रखंड से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने खुद को घरों तक सीमित रखा। बाजार स्वत: स्फूर्त बंद रहे,निजी परिवहन पूरी तरह ठप्प रहा तथा सड़कें की रफ्तार भी थमी रही। सड़कों पर वाहन नहीं के बराबर चले।कोरोना को हराने में जुटे योद्धा मुस्तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे रहे।प्रखंड में जनता कर्फ्यू का सुबह सात बजे से ही असर दिखने लगा। लोग सुबह से ही अपने घरों में ही रहकर जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं।सड़कें सूनी रही तथा मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा।
सुबह 6:30 पर खुलने वाली कई दुकानें बंद रहीं। सुबह पांच बजे से खुलने वाली चाय-नाश्ते की दुकानें भी बंद पड़ी हैं।प्रशासन तथा मीडिया कर्मियों के वाहनों को छोड़कर प्रखंड से विभिन्न क्षेत्रों की ओर जानेवाली सड़कें सूना-सूना दिखाई दिया। इस मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है,लेकिन जनता कर्फ्यू के आह्वान के चलते यह रविवार को वीरान दिखाई दिया।लोग घरों में रहकर ही सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरवा से लेकर इमरजेंसी में सन्नाटा पसरा हुआ है।वहीं सड़कों पर भी आवाजाही बिल्कुल बंद है। ग्रामीण क्षेत्र में भी जनता कर्फ्यू को लेकर सभी ने सहयोग दिया और सुबह से ही क्षेत्र के अधिकांश बाजार और रास्ते सन्नाटे से भरे दिखाई दिए।कामगार तथा मजदूर भी अपने-अपने घरों में कैद रहे।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट