TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*महेसाणा (गुजरात) के कड़ी इलाके में जनता कर्फ्यू का किया पालन कड़ी में तीर्थ रेजीडेन्सी में रहनेवाले परिवारों ने ताली बजाकर थाली बजाकर जनता कर्फ्यू को रिपोर्ट लिखे जाने तक पूर्ण रूप से निभाया*

कड़ी महेसाणा
(गुजरात)
अब तक सफल रहा जनता कर्फ्यू

कड़ी महेसाणा


सम्पूर्ण जनपद में अबतक जनता कर्फ्यू सफल, जनपद की जनता ने दिल से किया सहयोग । व्यवस्थाओं पर डीएम एसएसपी एएसपी सहित पुलिस की रही नजर ।

वही सन्नाटे पर भारी गंदगी का अंबार

लोग तो जनता कर्फ्यू का अक्षरशः पालन कर रहे है वही
नगरपालिका ने कड़ी इलाके में  इस अवसर का पूरा लाभ उठाया


भीड़ रहित खाली बाजार की सफाई अच्छी तरह की  इस परिस्थिति का लाभ उठाते हुए आज पूरे शहर को अच्छी तरह स्वच्छ किया

22-3-2020 के जनता कर्फ्यू के लिए कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए आदेशानुसार लोग बखूबी आदेश का पालन कर रहे हैं


घर से बाहर ना निकलने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर जनता कर्फ्यू को पूर्ण स्वीकार कर अपने घरों में तालियां और थालिया बजाई

वायरस एक आपदा है जिससे सबकी सुरक्षा हमारी सुरक्षा सभी देश वासियों ने जानता कर्फ्यू का सम्मान करते हुए पालन किया

ब्यूरो रिपोर्ट 
देवेन्द्र सिंह सिसौदिया उर्फ बंटी
( सब एडिटर ) आजतक24न्यूज़