क्या है कोरोना वायरस , बीमारी या अफवाह !
ब्यूरो रिपोर्ट-RK वर्मा
(Kovid -19) कोरोना अभी तक ला-इलाज़ वायरस है जो कि चीन से फैला है और यह विश्व में महामारी का रूप ले चुका है। जो विश्व के लगभग 146 देशो में फैल चुका है और इसकी चपेट से विश्व की माहा शक्ति कहे जाने वाले विकशित देश भी नहीं बच सके हैं। लेकिन भारत में गन्दी राजनीति करने वाले कुछ लोग इसे अफवाह बताकर लोगों को भ्रमित कर सुर्ख़ियों में रहने का प्रयास कर रहे है ।
गौरतलब है कि विश्व में यह आंकड़ा 2 लाख से पार हो चुका है। भारत में जनसत्ता न्यूज नेटवर्क के अनुसार ऐसे लगभग 400 मामलों की पुष्टि हुई है जिसकी निगरानी स्वयं प्रधान मंत्री कर रहे हैं। विश्व शवा
स्थ्य संगठन (WHO) यह एक ऐसी महामारी है जिसका अभी तक कोई सटीक इलाज़ नहीं है। सिर्फ सतर्कता बरतने के बाद ही इससे बचा जा सकता है। भारतिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीमारी को गंभीरता से लेते हुए आज दिनांक 22 मार्च 2020 को एक अध्यादेश जनता कर्फ्यू के नाम से जारी किया है जिसमें जनता से अपील की गई है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें क्योंकि KOVID-19 वायरस एक दूसरे के सम्पर्क में आने से फैलता है।
क्योंकि यह वायरस लगभग बिना किसी के सम्पर्क में आये कुछ घंटों तक जीवित रह सकता है उसके बाद यह स्वतः ही नष्ट हो जाता है।
भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये गए इस अभियान के तहत प्रशासन का तो पूर्ण सहयोग तो रहा ही है अपितु जनता भी इस महासंग्राम में पूर्ण सहयोग दे रही है।
बताया जा रहा है कि भारत में अभी यह वायरस STAGE-2 पर है | और यदि सही कदम नहीं उठाये गए तो STAGE-3 यह विकराल रूप ले सकता है | अत: सरकार द्वारा लिए गए निर्देशों का पालन कर इसकी रोकथाम में भागीदार बनें और भ्रमित या भयभीत न हों | सतर्कता बनाये रखें |
आजतक24न्यूज कासगंज
कोरोना से बचने के लिए सतर्क रहें और निर्देशों का पालन करें | |
गौरतलब है कि विश्व में यह आंकड़ा 2 लाख से पार हो चुका है। भारत में जनसत्ता न्यूज नेटवर्क के अनुसार ऐसे लगभग 400 मामलों की पुष्टि हुई है जिसकी निगरानी स्वयं प्रधान मंत्री कर रहे हैं। विश्व शवा
स्थ्य संगठन (WHO) यह एक ऐसी महामारी है जिसका अभी तक कोई सटीक इलाज़ नहीं है। सिर्फ सतर्कता बरतने के बाद ही इससे बचा जा सकता है। भारतिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीमारी को गंभीरता से लेते हुए आज दिनांक 22 मार्च 2020 को एक अध्यादेश जनता कर्फ्यू के नाम से जारी किया है जिसमें जनता से अपील की गई है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें क्योंकि KOVID-19 वायरस एक दूसरे के सम्पर्क में आने से फैलता है।
क्योंकि यह वायरस लगभग बिना किसी के सम्पर्क में आये कुछ घंटों तक जीवित रह सकता है उसके बाद यह स्वतः ही नष्ट हो जाता है।
भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये गए इस अभियान के तहत प्रशासन का तो पूर्ण सहयोग तो रहा ही है अपितु जनता भी इस महासंग्राम में पूर्ण सहयोग दे रही है।
kovid-19 के लक्षण ।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर बहती नाक गले में खराश ,खांशी बुखार ,जैसे लक्षणों से होती है। और ज्यादा गंभीर होने पर न्युमोनिया और स्वांश लेने में दिक्कत होती है ।कोरोना से बचाव
अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें मुँह और हाथों को ढककर रखें घर के फर्श, दरवाजों और लगातार स्तेमाल होने वाले (कुंडी टेबल विजली का स्विच फोन हैंडल कीबोर्ड टॉयलेट सिंक और अन्य ) को बार बार साबुन/पानी ,ब्लीच और एल्कोहल के इस्तेमाल से बार-बार साफ करते रहें । हाथों को बार बार 2साबुन से 20 सेकंड तक धोएं अगर घर में कोई बीमार व्यक्ति है तो उसके द्वारा किये गए कूड़े , कपड़ों ,बर्तनों ,को हटाते समय मुहँ और हाथो को ढ़ककर रखें और हटाने के बाद मुंह और हाथ अच्छी तरह से साफ जर लें। घरों से अनावश्यक ना निकलें और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें । यह रोग बुजर्गों अस्थमा डाईविटीज और दिल की बीमारी वाले लोगों के लिए जल्दी संक्रमित होता है और घातक होता है |बताया जा रहा है कि भारत में अभी यह वायरस STAGE-2 पर है | और यदि सही कदम नहीं उठाये गए तो STAGE-3 यह विकराल रूप ले सकता है | अत: सरकार द्वारा लिए गए निर्देशों का पालन कर इसकी रोकथाम में भागीदार बनें और भ्रमित या भयभीत न हों | सतर्कता बनाये रखें |
आजतक24न्यूज कासगंज