TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सतना* *मैहर देश के प्रधानमंत्री की अपील का हुआ पूरा असर देश के साथ मैंहर में भी पूरी तरह बन्द का असर दिखा*



मैहर। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई अपील जनता कर्फ्यू को पूरी तरह सतना जिले की धार्मिक नगरी मैंहर के लोगो ने भी पालन किया स्वस्थ्य व सुरक्षित रहने को संकल्पित हुए जिसमे सड़को पर सन्नाटा के साथ की दुकानों व मकानों के भी दरवाजे बंद दिखे जबकि प्रशासन भी अलर्ट है

लेकिन जनता कर्फ्यू को खुद जनता ने ही अपनी स्वेच्छा से इस अपील को माना और मैंहर में शारदा देवी धाम, हनुमान टोला, अलाउद्दीन चौक, घंटाघर, स्टेट बैंक, शारदा टाकीज, पुरानी बस्ती, रंगलाल चौक, किला चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सहित अन्य स्थानों पर भी जनता कर्फ्यू का असर दिखा वही जिले के कलेक्टर सहित मैंहर के अनुविभागीय अधिकारी सुरेश अग्रवाल, तहसीलदार रमेश कोल, थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने भी मैहर क्षेत्रवासियों से अपील की लोगों को दी  हिदायत कि घर से बाहर ना निकले जनता कर्फ्यू का सहयोग  करे
 व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत