सन्नाटे पर भारी गंदगी का अंबार क्या ऐसे जीतेंगे हम कोरोना से जंग?
एटा
प्रमुख बाजार घंटाघर
लोग तो "जनता कर्फ्यू" का अक्षरशः पालन कर रहे हैं
लेकिन क्या आपको नहीं लगता एटा नगरपालिका के पास इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का मौका था जिसे एटा नगरपालिका ने इच्छाशक्ति के अभाव में गंवा दिया।
भीड़ रहित खाली बाजार की सफाई अच्छी तरह की जा सकती थी,इस परिस्थिति का लाभ उठाते हुए आज पूरे शहर को अच्छी तरह स्वच्छ किया जा सकता था।
ब्यूरो रिपोर्ट -श्रीनिवास राजपूत