TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना वायरस को लेकर जिला अलीगढ़ के गंगीरी कस्वा के लोग कर रहे पूर्ण समर्थन।


ब्यूरो रिपोर्ट - अनुज पल्तानी   


कस्वा गंगीरी ,अलीगढ़ | 22-3-2020 के लिए कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए आदेशानुसार लोग बखूबी आदेश का पालन कर रहे हैं ।घर से बाहर ना निकलने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


 ये वायरस एक आपदा है जिससे सबकी सुरक्षा हमारी सुरक्षा । सभी देशवासी हमारा परिवार है और अपने परिवार को सुरक्षित रखना हमारा धर्म है । इसलिए इसी प्रकार सब लोग अपना सहयोग दें।