*..................प्रकाशनार्थ*..........
*प्रयागराज* 23 मार्च
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन *AIMIM* ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा जवानों पर किए गए हमले की घोर निंदा की और इस हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई इस घटना ने देश और दुनिया को हिला कर रख दिया सरकार इस तरीके की आतंकवादी एवं नक्सली घटनाओं को रोकने में पूरी तरीके से विफल है जिस तरीके से नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के 17 जवानों की निर्मल हत्या करके उनके शरीर को जंगल में फेंक दिया गया यह बहुत दुखद और निंदनीय जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है देश में इस तरीके की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं सरकार नक्सलियों को डैमेज करने मैं बिल्कुल विफल रही है यह नक्सली नहीं बल्कि आतंकवादी हैं ऐसे आतंकवादियों को तो सरकार को हवाई हमले के जरिए मार कर खत्म कर देना चाहिए लेकिन पता नहीं क्यों सरकारी इन्हें पाल कर रखी हुई है इन्हें जब जब भी मौका मिलता है यह देश के भारतीय जवान का खून पानी की तरह बहा देते हैं नक्सली देश विरोधी हैं
इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए देश के 17 लाल दुनिया से चले गए इनके घरों का चिराग बुझ गया सरकार को इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना होगा तभी जाकर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पूर्व नगर अध्यक्ष अफसर महमूद युवा नगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर ने शहीद जवान के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते है और जो 2 जवान इसमें घायल हैं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थनाऔर सरकार से मांग करते है की इस नक्सली हमले में जहां-जहां के लाल शहीद हुए हैं उनके परिवार को एक बड़ा मुआवजा देकर दुख को कुछ ना कुछ कम किया जाए और आगे से इस तरीके की घटना पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करें ।
भवदीय
अफसर महमूद
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर प्रयागराज*
*प्रयागराज* 23 मार्च
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन *AIMIM* ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा जवानों पर किए गए हमले की घोर निंदा की और इस हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई इस घटना ने देश और दुनिया को हिला कर रख दिया सरकार इस तरीके की आतंकवादी एवं नक्सली घटनाओं को रोकने में पूरी तरीके से विफल है जिस तरीके से नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के 17 जवानों की निर्मल हत्या करके उनके शरीर को जंगल में फेंक दिया गया यह बहुत दुखद और निंदनीय जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है देश में इस तरीके की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं सरकार नक्सलियों को डैमेज करने मैं बिल्कुल विफल रही है यह नक्सली नहीं बल्कि आतंकवादी हैं ऐसे आतंकवादियों को तो सरकार को हवाई हमले के जरिए मार कर खत्म कर देना चाहिए लेकिन पता नहीं क्यों सरकारी इन्हें पाल कर रखी हुई है इन्हें जब जब भी मौका मिलता है यह देश के भारतीय जवान का खून पानी की तरह बहा देते हैं नक्सली देश विरोधी हैं
इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए देश के 17 लाल दुनिया से चले गए इनके घरों का चिराग बुझ गया सरकार को इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना होगा तभी जाकर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पूर्व नगर अध्यक्ष अफसर महमूद युवा नगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर ने शहीद जवान के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते है और जो 2 जवान इसमें घायल हैं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थनाऔर सरकार से मांग करते है की इस नक्सली हमले में जहां-जहां के लाल शहीद हुए हैं उनके परिवार को एक बड़ा मुआवजा देकर दुख को कुछ ना कुछ कम किया जाए और आगे से इस तरीके की घटना पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करें ।
भवदीय
अफसर महमूद
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर प्रयागराज*