TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए जनता कर्फ्यू का लोगों द्वारा खूब हो रहा है पालन।

कासगंज उत्तर प्रदेश

जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी  के जनता कर्फ्यू के आव्हान पर समस्त देश की जनता द्वारा पूर्ण समर्थन मिल रहा है
 जिसका साक्षात प्रमाण  जनपद कासगंज मैं देखने को मिल रहा है जहां गालियां चौराहे और मुख्यालय सूसान पड़े हुए हैं और लोग अपने घरों में बंद रहकर प्रधानमंत्री की इस अपील को सफल बना रहे हैं।इस श्रेणी में शहर तो दूर गाँव भी अछूते नहीं रहे हैं।
अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं जिसका प्रभाव अक्सर कर भीड़ भाड़ से खचाखक भीड़ से भरे रहने वाले स्थान भी आज सूसान पड़े हैं।
संचारी रोग कोरोना की रोकथाम और जकरूकता में प्रशासन भी अपना महत्व पूर्ण योगदान दे रहा है। जिसमें पुलिस तो अपना काम कर ही रही है साथ ही जिलाधिकारी और पुलिसअधीक्षक भी भृमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।


रिपोर्ट -RK वर्मा आजतक24न्यूज
कासगंज