एक ही घर में 5 मौतों से शहर में पसरा सन्नाटा।
एटा में संदिग्ध मौतों से शहर मे सनसनी
कोतवाली नगर के मोहल्ला शृंगार नगर पीपल वाली गली मे कलैक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पचौरी के भाई स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड राजेश्वर प्रसाद पचौरी के घर में संदिग्ध हालातों में कई लोगों की मौत, से क्षेत्र मे दहशत का माहौल बन गया
सूचना मिलते ही जिला अधिकारी शुखलाल भारती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ASP संजय कुमार सी ओ सिटी राज कुमार व कोतवाली नगर पुलिस ने मौक़े पर, पहुच घर का दरवाजा तोड़ शवो को वहार निकालकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा अधिकारियो ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है़ खुलासा ।
मृतक राजेश्वर प्रसाद पचौरी (78 वर्ष लगभग )
दिव्या पचौरी (35वर्ष लगभग )
बुलबुल (24 वर्ष लगभग )
आयुष (10वर्ष लगभग )
व एक साल के मासूम बच्चे की बेरहम हत्या से लोगो मे कोहराम मच गया ।
व्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज
कोतवाली नगर के मोहल्ला शृंगार नगर पीपल वाली गली मे कलैक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पचौरी के भाई स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड राजेश्वर प्रसाद पचौरी के घर में संदिग्ध हालातों में कई लोगों की मौत, से क्षेत्र मे दहशत का माहौल बन गया
सूचना मिलते ही जिला अधिकारी शुखलाल भारती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ASP संजय कुमार सी ओ सिटी राज कुमार व कोतवाली नगर पुलिस ने मौक़े पर, पहुच घर का दरवाजा तोड़ शवो को वहार निकालकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा अधिकारियो ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है़ खुलासा ।
मृतक राजेश्वर प्रसाद पचौरी (78 वर्ष लगभग )
दिव्या पचौरी (35वर्ष लगभग )
बुलबुल (24 वर्ष लगभग )
आयुष (10वर्ष लगभग )
व एक साल के मासूम बच्चे की बेरहम हत्या से लोगो मे कोहराम मच गया ।
व्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज

