TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सड़क पर जलजमाव से परेशान ग्रामीण जनप्रतिनिधि व प्रशासन से लगाई गुहार

समस्तीपुर/मोरवा

             प्रखंड के चकपहार पंचायत स्थित वार्ड संख्या नौ एवं दस  में अत्यधिक बारिश से हुए जलजमाव के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि राम सकल राय के घर से लेकर ब्रह्म स्थान तक सड़क पर तीन से चार फीट पानी के जलजमाव से लोगों को जाने आने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 एक ओर जहां चारों ओर करोना महामारी की दहशत फैली हुई है।वंही दूसरी तरफ भारी जलजमाव के कारण उत्पन्न गंदगी से लोगों में अन्य प्रकार की बीमारियों की आशंका का भय बना हुआ है।इस सम्बंध में जदयू के वयोवृद्ध नेता एवं अधिवक्ता सत्यनारायण आजाद ने जलजमाव से उत्पन्न गंदगी के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों की आशंका को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से अविलंब जलजमाव से उत्पन्न हो रही गंदगी को दूर करने की मांग की है।दूसरी तरफ चकसिकंदर पंचायत के वार्ड संख्या चार तथा सात एवं आठ में, जबकि सारंगपुर पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायत के सड़कों पर भी भारी जलजमाव से लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों  का सामना करना पड़ रहा है।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के साथ आर के आंदन