उद्योगपति डॉ बृजेश यादव जरूरतमंदो तक पहुंचा रहे पका पकाया भोजन
फर्रुखाबाद
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते उद्योगपति डॉक्टर बृजेश यादव ने जरूरतमंदों तक पका पकाया खाना पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है।
माँ शांती मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ ब्रजेश यादव प्रमुख समाजसेवी एवं उधोगपति ने मां शांति मेमोरियल फाउंडेशन के तहत पूरे जनपद में भोजन वितरण करवाया।
![]() |
अपनी निजी वाहन से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं।
गरीबों के घर तक फोर व्हीलर वाहन नहीं पहुंच पाता है तो वाहन को रोड पर ही खड़ी कर दिया जाता है। तत्पश्चात हाथों में भोजन वाले डिब्बे लेकर उनके सहयोगी जरूरतमंदों के घर तक जाते हैं। और उन्हें भोजन मुहैया करा रहे हैं।
जनपद के सभी कस्बे एवं ग्रामों में जरूरतमंदों के घर घर जाकर पका पकाया भोजन मुहैया करा रहे हैं। इसके अलावा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले नट नागर,कंजड़, लोहापीटा आदि समाजों के लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है।
जरूरतमंद भोजन पाकर डॉक्टर बृजेश यादव की सलामती के लिए प्रभु से प्रार्थना करते नजर आए।
आपको बताते चलें कि डॉक्टर बृजेश यादव मां शांति मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक हैं। और उद्योगपति के अलावा प्रमुख समाज सेवी भी हैं।
और वह एक छोटे से गांव नगला चंदी पोस्ट सराय अगहत जिला एटा के रहने वाले हैं। जो अभी पुणे में हैं।
यदि उनके अंदर झांक के देखा जाए तो गरीबों के मसीहा भी है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत